अनुवा

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अनुवा ^१ † संज्ञा पुं॰ [सं॰ अनूप=जलयुक्त,प्रा अणुव]

१. कुएँ के जगत का वह भाग जहाँ खड़े होकर पानी खींचते है ।

२. पानी निकालने के लिये खोदा हुआ गड़ढा । चौड़ा । चोआ ।

३. ताल के पास का वह स्थान जहाँ से टोकरी या दौरी के द्बारा खेत सींचने के लिये पानी ऊपर फेंकते है । चौना ।

अनुवा ^२ संज्ञा पुं॰ [देश॰] व्याभिचार दोष ।

अनुवा ^३पु [हि॰ आनना] आनेनेवाला । लानेवाला । उ॰—ताहि तु बताइ जोई बाँह दै उसीसै सोई ऐसे अनुबादन के अनुवा घनेरे है ।—गंगा॰ ग्रं॰ पृ॰ ७९ ।