अनुवृत्ति

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अनुवृत्ति संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. किसी पद के पहले अंश से कुछ वाक्य उसके पिछले पिछले अंश में अर्थ की श्पष्ट करने के लिये लाना जैसे—राम धर गए है और गोविंद भी (घर गए है)' ।

२. स्वीकृति । संपुष्टि (को॰)

३. आज्ञाकारिता (को॰) ।

४. आवृत्ति (को॰)

५. अनुसरण । अनुकरण (को॰) ।