अनुशासन

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अनुशासन संज्ञा पुं॰ [सं॰] [वि॰ अनुशासक, अनुशासनीय, अनुशासित ।]

१. आदेश । आज्ञा । हुक्म । उ॰—अनुशासन ही था मुझे अभी तक आता ।—सकेत, पृ॰ २३५ ।

२. उपदेश । शिक्षा ।

३. व्याख्यान । विवरण ।

४. महाभारत का एक पर्व ।

५. नियम । व्यवस्था ।