सामग्री पर जाएँ

अनुसार

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अनुसार ^१ क्रि॰ वि॰ [सं॰]

१. अनुकूल । मुआफिक । उ॰—कहउँ नामु बड़ रात तें निज बिचार अनिसार । —मानस, १ ।२३ ।

२. सदृश ।समान । मुताबिक । जैसे—मैंने आपकी आज्ञा के अनुसार ही काम किया है (शब्द॰) । विशेष—संस्कृत में यह शब्द संज्ञा है पर हिंदी में इसका प्रयोग क्रियाविशेषणवत् होता है ।

अनुसार ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

२. पीछे पीछे चलना । अनुसरण ।

२. अनुकूल आचरण ।

३. किसी वस्तु की स्वाभाविक प्रकृति या स्थिति ।

४. प्रथा । परंपरा ।

५. अभ्यास । अनुकुल [को॰] ।

अनुसार ^३ संज्ञा पु॰ [सं॰अनुस्वार] दे॰ 'अनुस्वार' । उ॰—अनुसार से उतपती नीरजन, नीरंजन से उतपती जीव ।—रामानद॰, पृ॰३० ।