अनूक

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अनूक संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. गत जन्म । पुर्व जन्म ।

२. कुल । वंश । खानदान ।

३. शील । स्वभाव ।

४. पीठ की हड्डी । रीढ़ ।

५. मेहराब के बीच की ईंट कीली ।

६. यज्ञ की वेदी बनाने के लिए ईंठ उठाने की खंचिया या पात्र ।

७. जाति या वंशगत विशिष्टता [को॰] ।

८. यज्ञ की वेदी का पृष्टभाग(को॰) ।