सामग्री पर जाएँ

अन्तरात्मा

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अंतरात्मा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ अन्तरात्मा]

१. जीवात्मा । जीव ।

२. आत्मा । प्राण । उ॰—'वह मेरी स्त्री जिसके अभावों का कोष कभी खाली नहीं,.....उससे मेरी अंतरात्मा काँप उठती है' ।—स्कंद॰, पृ॰ ३२ ।

३. अंतःकरण । मन ।