सामग्री पर जाएँ

अन्तर्मन

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अंतर्मन संज्ञा पुं॰ [सं॰ अन्तर्मन] भीतरी मन । मन की भीतरी चेतना अवचेतन । उ॰—(क) उस भरे पूरे वातावरण में रहने पर भी मेरा अंतर्मन वास्तव में भयंकर सूनेपन का अनुभव करता रहता था ।—प॰ रानी, पृ॰ ३६ । (ख) अंतर्मन के भूमिकंप से ध्वंस भ्रंश हो । शिखर सनातन विखर रहे हैं मर्त्य धूलि पर —युगपथ, पृ ११० ।