सामग्री पर जाएँ

अन्त्य

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अंत्य ^१ क्रि॰ [सं॰ अन्य] अंत का । अंतिम । आखिरी सबसे पिछला । यौ॰—अंत्यजन्मा, अंत्यजाति, अंत्यजातीय अंतिम वर्ण का ।

अंत्य ^२ संज्ञा पुं॰ वह जिसकी गणना अंत में हो, जैसे,—१ लग्नों में मीन ।

२. नक्षत्रों में रेवती ।

३. वर्णों में शूद्र और

४. अक्षरों में 'ह' ।

५. एक संख्या । पद्य की संख्या । दस सागर की संख्या (१०००, ॰॰०, ॰॰०, ॰॰०, ॰॰०) दस करोड़ करोड़ ।

६. यम [को॰] ।