अन्धियारी

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अंधियारी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ अन्धकार प्रा॰ अन्धआर, अन्धयार+हिं॰ ई (प्रत्य॰)]

१. अंधकार । अंधेरा ।

२. वह पट्टी जो उपद्रवी घोड़ों, शिकारी पक्षियों और चीते आदि की आँखों पर इसलिये बँधी रहती है कि किसी को देखकर उपद्रव न करें ।