अपत्य

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अपत्य संज्ञा पुं॰ [सं॰] संतान (पुत्र या कन्या) । उ॰—मार्ग है शत्रुघ्न दुर्गम सत्य, तुम रहो उनके यथार्थ अपत्य ।—साकेत, पृ॰ १७५ । यौ॰—अपत्यकाम । अपत्यजीव । अपत्यदा । अपत्यपथ । अपत्यविक्रयी ।