सामग्री पर जाएँ

अपने

विक्षनरी से

Erman

भाई फोन उठाइए आपका फोन आ रहा है रिंगटोन

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

अपने आपको ऐसी स्थिति में डालना जिसमें प्राण तक जाने का भय हो । जान पर नौबत आना = दे॰ 'जान पर आ बनना' । जान बचना = (१) प्राणरक्षा करना । (२) पीछा छुड़ाना । किसी कष्टदायक या अप्रिय वस्तु या व्यक्ति को दूर रखना । निस्तार करना । जैसे,—हम तो जान बचाते फिरते हैं, तुम बार बार हमें आकर घेरते हो । जान मारकर काम करना = जी तोड़कर काम करना । अत्यंत परिश्रम से काम करना । जान मारना = (१) प्राणहत्या करना । (२) सताना । दु:ख देना । तंग करना । दिक करना । (३) अत्यंत परिश्रम कराना । कड़ी मेहनत लेना । जैसे,—उनके यहाँ कोई काम करने क्या जाय, दिन भर जान मार डालते हैं । जान में जान आना = धैर्य बँधना । ढारस होना । चित्त स्थिर होना । व्यग्रता, घबराहट या भय आदि का दूर होना । जान लेना = (१) मार डालना । प्राणघात करना । (२) तंग करना । दु:ख देना । पीड़ीत करना । जैसे,—क्यों धूप में दौड़ाकर उसकी जान लेते हो । जान सी निकलने लगना = कठिन पीड़ा होना । बहुत दु:ख होना । जान सूखना = (१) प्राण सूखना । भय के मारे स्तब्ध होना । होश हवाश उड़ना । जैसे—शेर को देखते ही उसकी तो जान सूख गई । (२) बहुत अधिक कष्ट होना । (३) बहुत बुरा लगना । खलना । जैसे,—किसी को कुछ देते देख तुम्हारी क्यों जान सूखती है । जान से जाना = प्राण खोना । मरना । जान से मारना = मार डालना । प्राण ले लेना । जान से जाना । जान हलाकान करना = सताना । तंग करना । दिक करना । हैरान करना । जान हलाकान होना =तंग होना । दिक होना । हैरान होना । जान होठों पर आना = (१) प्राण कंठगत होना । प्राण निकलने पर होना । (२) अत्यंत कष्ट होना । घोर पीड़ा होना ।

२. बल । शक्ति । बूता । सामर्थ्य । जैसे,—अब किसी में कुछ जान नहीं है जो तुम्हारा सामना करने आवे ।

३. सार । तत्व । सबसे उत्तम अंश । जैसे,—यही पद तो उस कविता की जान है ।

४. अच्छा या सुंदर करनेवाली वस्तु । शोभा बढ़ाने— वाली वस्तु । मजेदार करनेवाली चीज । चटकीला करने— वाली चीज । जैसे,—मसाला ही तो तरकारी की जान है । मुहा॰—जान आना = ओप चढ़ना । शोभा बढ़ना । जैसे,—रंग फेर देने से इस तसवीर में जान आ गई है ।