सामग्री पर जाएँ

अपभ्रंश

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अपभ्रंश ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. पतन । गिराव ।

२. बिगाड । विकृति

३. बिगड़ा हुआ शब्द ।

४. प्राकृत बोलियों (भाषा) का विकृत । स्वरुप [को॰] ।

५. प्राकृत भाषा के बाद की भाषा [को॰] ।

अपभ्रंश ^२ वि॰ [सं॰] विकृत । बिगाड़ हुआ ।