अपमान

विक्षनरी से

हिन्दी

क्रिया

  • अपमान करना
  • अपमानित करना

अर्थ

किसी को कुछ भी कह देना या उसके साथ अनुचित व्यवहार करना अपमान कहलाता है। ऐसे व्यक्ति जिसका कोई मान सम्मान हो उसे किसी प्रकार से वह मान छिन लेना अपमान कहलाता है।

उदाहरण

  1. तुमने मेरा अपमान किया है।
  2. हमें किसी का अपमान नहीं करना चाहिए।
भूतकाल
  1. उसने मेरा अपमान किया था।
वर्तमान काल
  1. वह मेरा अपमान कर रहा है।
भविष्य काल
  1. वह मेरा अपमान करेगा।

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अपमान संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. अनादर । अवहेलना । बिड़ंबना । अवज्ञा ।

२. तिरस्कार । दुतकार । बेइज्जती । क्रि॰ प्रं॰ —करना । होना ।