अपरता
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अपरता ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] परायापन ।
अपरता ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ अ=नहीं+परता=परायापन] भेदभाव की शून्यता । अपनापन ।
अपरता ^३ † वि॰ [हि॰अप =आप+रत=लगा हुआ] स्वार्थी । मतलबी ।
अपरता ^४ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]
१. दूरी ।
२. पृथकता ।
३. निकटता । समीपता ।
४. न्याय में २४ गुणों में एक [को॰] ।