सामग्री पर जाएँ

अपराजित

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अपराजित ^१ वि॰ [सं॰] [वि॰ स्त्री॰ अपराजिता] जो पराजित न हुआ हो । अविजित ।

अपराजित ^२ संज्ञा पुं॰

१. विष्णु ।

२. शिव ।

३. कृष्ण का एक पुत्र (को॰) ।

४. एक विषैला कीट (को॰) ।

५. एकादश रुद्रों में से एक ।