अपरिष्कृत

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अपरिष्कृत वि॰ [सं॰]

१. जिसका परिष्कार न हुआ हो । जो साफ न किया गया हो । जो काट छाँटकर दुरुस्त न किया गया हो ।

२. मैलाकुचैला ।

३. भद्दा । बेडौल ।

४. असंस्कृत ।