अपरिहार्य
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अपरिहार्य वि॰ [सं॰]
१. जिसका परिहार न हो सके । अवर्जनीय । अबाध्य । अनिवार्य । जो किसी उपाय से दूर न किया जा सके ।
२. अत्याज्य । न छोड़ने योग्य ।
३. अनादर के अयोग्य । आदरणीय ।
४. न छीनने योग्य ।