अपहरण
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अपहरण संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] [वि॰ अपहरणीय, अपहरित, अपहृत,अपहर्ता]
१. छीनना । ले लेना । हर लेना । उ॰—इसका सर्वस्व अपहरण करके इसे केवल राज्य से बाहार कर दो ।—विशाख॰ पृ॰८३ ।
२. चोरी । लूट ।
३. छिपाव । संगोपन ।
४. महसूल वाले माल को दूसरी वस्तुओं में छिपाकर महसूल से बचाना [को॰] ।