अपहृत

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अपहृत वि॰ [सं॰] छीना हुआ । चुराया हुआ । लूटा हुआ उ॰— हृदय ता राजस्व अपहृत, कर अधम अपराध, दस्यु मुझसे चाहते हैं सुख सदा निर्बाध ।—कामायनी, पृ॰ ८४ । यौ.—अपहृतज्ञान=सुधबुध हीन । बेखबर ।