अपिधान

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अपिधान संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. आच्छादान । आवरण । ढक्कन । पिहान ।

२. ढकना । आच्छादन करना [को॰] ।

३. आच्छादान वस्त्र [को॰] । यो.—अमृतापिधान= भोजन के पीछे आचमन । भोजन के उपरांत 'अमृतापिधानमसि' कहुकर आचमन करते हैं ।