अपूप

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अपूप संज्ञा पुं॰ [सं॰] गेहुँ के आटे की लिट्टी जिसे मिट्टी के कपाल या कसोरे मे पका कर यज्ञ मे देवताओं के निमित्त हवन करते थे ।

२. लिट्टी [को॰] ।

३. अनारसा [ को॰] ।

४. मालपुआ [को॰] ।

५. गेहुँ [को॰] ।

६. शहद का छत्ता [को॰] ।