अपूर्णता

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अपूर्णता संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. अधुरापन । उ॰—प्राणहिन वह कला नहीं जीसमें अपूर्णता शोभन । —युगवारंगी, पृ॰ ३० ।

२. न्यूनता । कमी । उ॰—तुम अति अबोध अपनी अपूर्णता को न स्वयं तुम समझ सके ।—कामायनी पृ॰ १६३ ।