अप्रमेय

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अप्रमेय वि॰ [सं॰] जो नापा न जा सके । अपरिमित । अपार । अनंत । उ॰—तु न अच्छाय बाण स्वच्छ अभेद लै तनत्रान को । आइयो रणभुमि मै करि अप्रमेय प्रमान को ।—राम चं॰ पृ॰ १३३ ।