अब्जद

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अब्जद संज्ञा पुं॰ [अ॰]

१. अरबी फारसी वर्णमाला के अक्षर ।

२. अरबी अक्षरों का वह क्रम जिसमें प्रति का मूल्य संख्या में निर्धरित हैं । विशेष—इससे लोगों के मरने या पैदा होने का साल निकाला जाता है । कुछ लोग बच्चों नाम उसी आधार पर रखते हैं जिससे जन्मवर्ष ज्ञात हो ।