अब्बास

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अब्बास संज्ञा पुं॰ [अ॰] [वि॰ अब्बासी]

१. एक पौधा जो दो तीन फुट तक ऊँचा होता है । गुल अब्बास । विशेष—इसकी पत्तियाँ कुत्ते के कान की तरह नोकीली और लंबी होती हैं । कुछ लोग भूल से इसकी मोटी जड़ को चोबचीनी कहते हैं । इसके फूल प्राय: लाल होते हैं, पर पीले और सफेद भी मिलते हैं । फूलों के झड़ जाने पर स्थान पर काले काले मिर्च के ऐसे बीज पड़ते हैं ।

२. हजरत मुहम्मद साहब के चाचा जो अब्बासी खलीफाओं के पूर्वज थे ।