सामग्री पर जाएँ

अभागा

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अभागा वि॰ [सं॰ अभाग्य] [स्त्री॰ अभागिन्, अभागिनी] मंदभाग्य । भाग्यहीन । प्रारब्धहीन । बदकिस्मत । उ॰—(क) अति खल जे विषई बक कागा । एहि सर निकट न जाइ अभागा ।— मानस, १ ।३८ । (ख) कैसे तू अभागा यहाँ पहुँचा है मरने?— लहर, पृ॰ ७२ ।