सामग्री पर जाएँ

अभिक्रम

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अभिक्रम संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. सुविचारित आक्रमण । धावा । उ॰— देखि देखि बिक्रम अभिक्रम अकालिनि के कालिनि के बाद साधुवाद बहु दीन्हे हैं । —रत्नाकार, भा॰ २ पृ॰ १६२ ।

२. आरोहण (को॰) ।

३. प्रारंभ । शुरूआत (को॰) । प्रयत्न । चेष्टा (को॰) ।