अभिजित

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अभिजित ^१ वि॰ [सं॰ अभिजित्]

१. विजयी ।

२. अभिजित् नक्षत्र में उत्पन्न (को॰) ।

अभिजित ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. दिन का आठवाँ मुहूर्त । दोपहर के पौने बारह बजे से लेकर साढ़े बारह बजे तक का श्राद्ध के लिये उपयुक्त समय ।

२. एक नक्षत्र जिसमें तीन तारे मिलकर सिंघाड़े के आकर होते हैं ।

३. उत्तराषाढ़ा नक्षत्र के अंतिम १५ दंड़ तथा श्रवण नश्रत्र के प्रथम चार दंड़ । उ७— नौमी तिथि मधुमास पुनीता । सुकल पच्छ प्रनिजित हरि प्रीता ।—मानस, १ ।१९१ ।

४. विष्णु (को॰) ।

५. एक यज्ञ (को॰) ।

६. एक लग्न का नाम (को॰) ।