सामग्री पर जाएँ

अभिज्ञान

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अभिज्ञान संज्ञा पुं॰ [सं॰] [वि॰ अभिज्ञात]

१. स्मृति । ख्याल ।

२. वह चिह्न जिससे कोइ वस्तु पहचानी जाय । लक्षण । पहिचान ।

३. वह वस्तु जो किसी बात का स्मरण या विश्वास दिलाने के लिये उपस्थित की जाय । निशानी । सहिदानी । परिचायक चिह्न । उ॰— सीता को अभीज्ञान रूप से देने के लिये राम ने हनूमान को अपनी अँगूठी दी (शब्द॰) ।

४. मुद्रा की छाप मुहर ।

अभिज्ञान शाकुंतल संज्ञा पुं॰ [सं॰ अभिज्ञानशाकुन्तल] महाकवि कालिदास कृत सात अंकों का प्रसिद्ध नाटक ।