सामग्री पर जाएँ

अभितः

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अभितः अ॰ [सं॰]

१. संनिकट ।

२. चारो ओर से । सर्वत: ।

३. पूर्णत: ।

४. शीघ्रता से ।

५. दोनों ओर से ।

६. पहले और बाद में ।

७. आमने सामने से [को॰] ।