सामग्री पर जाएँ

अभिनव

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अभिनव वि॰ [सं॰]

१. नया । नवीन । उ॰—केहरि किशोर से अभिनव अवयव प्रस्फुटित हुए थे । — कामायनी, पृ॰ २७७ ।

२. ताजा ।

३. अनुभवहीन । अतिनूतन [को॰] ।