अभिप्राय

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अभिप्राय संज्ञा पुं॰ [सं॰] [वि॰ अभिप्रेत]

१. आशय । मतलब । अर्थ । तात्पर्य । गरज । प्रयोजन । उ॰— उसने सशंक हँसकर कुछ अभिप्राय से पूछा ।— इंद्र॰, पृ॰१०० ।

२. अर्थ । माने । मतलब । जैसे, शब्द या वाक्य का (को॰) ।

३. राय । विचार । सलाह (को॰) ।

४. संबंध । लगाव (को॰) ।

५. विष्णु का एक नाम (को॰) ।