सामग्री पर जाएँ

अभिमन्यु

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अभिमन्यु संज्ञा पुं॰ [सं॰] अर्जुन के पुत का नाम । विशेष— कृष्ण और बलराम की बहन सुभद्रा इसकी माता थी । महाभारत युद्ध में द्रोणाचार्य के सेनापतित्व में निर्मित चक्रव्यूह का भेदन करते समय सात महारथियों ने इसे मारा था । छोटी अवस्था से ही अत्यंत बली और क्रोधी होने से इसका नाम अभिमन्यु पड़ा । महाभारत के द्रोण पर्व में इसके जन्म और निधन का सविस्तार वर्णन है ।