सामग्री पर जाएँ

अभियोक्ता

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अभियोक्ता ^१ वि॰ [सं॰ अभियोक्तृ] [ स्त्री॰ अभियोक्तृ]

१. अभियोग उपस्थित करनेवाला । वादी । मुद्दई । फरियादी । अभियुक्त का उलटा । आरोपी ।

२. आक्रामक । आक्रमणकारी (को॰) ।

अभियोक्ता ^२ संज्ञा पुं॰ शत्रु । आक्रामक व्यक्ति [को॰] ।