अभियोगी

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अभियोगी ^१ वि॰ [सं॰ अभियोगिन्]

१. अभियोग चलानेवाला । नालिश करनेवाला । फरियादी ।

२. आक्रमणकारी (को॰) ।

३. लगनवाला ।

अभियोगी ^२ संज्ञा पुं॰ वादी । मुकदमा खडा़ करनेवाला व्यक्ति [को॰] ।