सामग्री पर जाएँ

अभिराम

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अभिराम ^१ वि॰ [सं॰] [स्त्री॰ अभिरामा] आनंददायक । मनोहर । सुखद । सुंदर । प्रिय । रम्य । उ॰— और देखा वह सुंदर दृश्य । नयन का इंद्रजाल अभिराम । —कामायनी, पृ॰ ४६ ।

अभिराम ^२ संज्ञा पुं॰ आनंद । सुख । उ॰— (क) तुलसी अदभुत देवता आसा देवी नाम । सेए सोक समर्पई, विमुख भए अभिराम ।— तुलसी ग्रं॰, पृ॰ १२४ । (ख) तुलसिदास चाँचरि मिसहि, कहे राम गुन ग्राम । गावहिं सुनहिं नारि नर, पावहिं सब अभिराम ।— तुलसी (शब्द) ।

२. शिव का एक नाम (को॰) ।