अभिलाष
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अभिलाष संज्ञा पुं॰ [सं॰] [वि॰ अभिलाषक, अभिलाषी, अभिलाषुक, अभिलषित]
१. इच्छा । मनोरथ । कामना । चाह । उ॰— भाग छोट अभिलाष बड़ करौं एक विश्वास । पैहैं सुख सुनि सुजन जन खल करिहैं उपहास ।— मानस १ । ८ ।
२. लोभ ।
३. वियोग । श्रृंगार के अंतर्गत दस दशाओं में से एक । प्रिय से मिलने की इच्छा ।