अभिसारी

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अभिसारी वि॰ [सं॰ अभिसारिन्] [संज्ञा स्त्री॰ अभिसारिका]

१. साधक । सहायक ।

२. प्रिय से मिलने के लिए संकेतस्थल में जानेवाला । उ॰— धनि गोपी धनि ग्वाला धन्य सुरभी बनचारी । धनि यह पावन भूमि जहाँ गोबिंद अभिसारी । —सूर (शब्द॰) ।

३. आक्रामक । हमला करनेवाला (को॰) ।

४. आगे जानेवाला । सामने जानेवाला (को॰) ।