सामग्री पर जाएँ

अभूतपूर्व

विक्षनरी से

विशेषण

  1. भूतकाल में इससे पहले न हुआ हो।

उदाहरण

  1. उसने चार चोरों को पकड़ कर अभूतपूर्व साहस का कार्य किया है।

विरुद्धार्थ

  1. भूतपूर्व

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अभूतपूर्व वि॰ [सं॰]

१. जो पहले न हुआ हो ।

२. अपूर्व । अनोखा । विलक्षण ।