अभ्युत्थान

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अभ्युत्थान संज्ञा पुं॰ [सं॰] [वि॰ अभ्युत्थायी, अभ्युत्यित, अभ्युत्थेय]

१. उठाना ।

२. किसी बड़े के आने पर उसके आदर के लिये उठाकर खड़ा हो जाना । प्रत्युदगमन ।

३. बढ़ती । समृद्धि । उन्नाति । गौरव ।

४. उठान । आरंभ । उदय । उत्पात्ति ।