अमरकंटक

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अमरकंटक संज्ञा पुं॰ [सं॰ अमरकण्टक] विंध्याचल पर्वत पर एक ऊँचा स्थान जहाँ से सोन और नर्मदा नदियाँ निकलती हैं । यह हिंदुओं के तीर्थो में से है । यहाँ प्रतिवर्ष शिवदर्शन के निमित्त धूमधाम से मेला होता है ।