अमरबेल
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अमरबेल संज्ञा पुं॰ [सं॰ अमबर + वेल्लि, अम्बरपल्ली] एक पीली लता या बौर जिसमें जड़ और पत्तियाँ नहीं होतीं । आकाशबेल । आकाशवल्ली । विशेष—यह लता जिस पेड़ पर चढ़ती है उसके रस से अपना परिपोषण करती है और उस वृक्ष को निर्बल कर देती है । इसमें सफेद फूल लगते हैं । वैद्य इसे मधुर, पित्तानाशक और वीर्यवर्धक मानते हैं ।