अमरूत

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अमरूत संज्ञा पुं॰ [फा॰ अमरूद, तु॰ मुरूद] एक पेड़ जिसका धड़ और टहनियाँ पतली और पत्तियाँ पाँच या छः अंगुल लंबी होती हैं । विशेष—इसका फल कच्चा रहने पर कसैला और पकने पर मीठा होता है और उसके भईतर छोटे छोटे बीज होते हैं । यह फल रेचक होता है । पत्ती और छा्ल रँगने तथा चमड़ा सिझाने के काम आती है । मदक पीनेवाले इसकी पत्ती को अफीम में मिलाकर मदक बनाते हैं । किसी किसी का मत है कि यह पेड़ अमरीका से आया है । पर भारतवर्ष में कई स्थानों पर यह जंगली होता है । इलाहाबाद और काशी का यह फल प्रसिद्ध है । पर्या॰—(मद्धभारत; मध्यप्रदेश तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश) जाम । बिही । सपड़ी । (राजस्थान) जायफल । (बंगाल) प्यारा । (दक्षिण) पेरूफल । पेरुक । (नेपाल तराई) रुन्नी । (अवध) सफरी । अमरूद । (तिरहुत) लताम ।