सामग्री पर जाएँ

अमलतास

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अमलतास संज्ञा पुं॰ [सं॰ अम्ल] एक पेड़ जिसमें डेढ़ दो फुट लंबी गोल गोल फलियाँ लगती हैं । पर्या॰—आरग्वध । घनबहेड़ा । किरवरा । विशेष—इसकी पत्तियाँ सिरिस के समान और फूल सन के समान पीले रंग के होते हैं । फलियों के ऊपर का छिलका कड़ा और भीतर का गूदा अफीम की तरह चिपचिपा, खाने में कुछ मिठास लिए हुए खट्टा और कड़ुआ और बहुत दस्तावर होता है । इसके फूलों का गुलकंद बनता है जो गुलाब के गुलकंद से अधिक रेचक होता है । इसके बीजों से कै कराई जाती है ।