सामग्री पर जाएँ

अमानत

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अमानत संज्ञा स्त्री॰ [अ॰]

१. अपनी वस्तु को किसी दूसरे के पास एक नियत काल तक के लिये रखना

२. वह बस्तु जो दूसरे के पास किसी नियत या अनियत काल तक के लिये रख दी जाय । थानी । धरोहर । उपनिधि ।

३. प्राचीन का काम या पद (को॰) ।

४. शांती । अमन । यौ॰— अमानतखाता=कोठी, बैंक आदि का वह खाता जिसमें अमानत की रकम जमा की जाती है । अमानतखाना=वह