सामग्री पर जाएँ

अमिट

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अमिट वि॰ [सं॰ अ +हिं॰ मिटना; अथवा अ=नहीं+मर्त्य=मरने— वाला]

१. जो न मिटे । जो नष्ट न हो । नाशहीन । स्थायी ।

२. जो न टले । अटल । जो निश्चय हो । अवश्वंभावी ।