सामग्री पर जाएँ

अमुक

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अमुक वि॰ [सं॰] फलाँ । ऐसा ऐसा । विशेष— इस शब्द का प्रयोग किसी नाम के स्थान पर करते हैं । जब किसी वर्ग के किसी एक भी व्यक्ति या वस्तु को निर्दिष्ट किए बिना काम नहीं चल सकता, तब किसी का नाम न लेकर इस शब्द को लाते हैं । जैसे, 'यह नहीं कहना चाहिए कि अमुक व्यक्ति ने ऐसा किया तो हम भी ऐसा करें' ।