अम्ल

विक्षनरी से

हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अम्ल ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. जिह्वा से अनुभूत होनेवाला छः रसों में से एक । भटाई ।

२. तेजाब ।

३. सिरका [को॰] ।

४. मट्ठा जिसमें एक चतुर्यांश जल हो [को॰] ।

४. वमन [को॰] ।

अम्ल ^२ वि॰ खट्टा । तुर्श । यौ॰—अम्लपंचक—पाँच प्रकार के प्रमुख खट्टे फल—जंबीरी नीबू, खट्टा अनार, इमली, नारंगी और अमलबेत ।