अयुक्त
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अयुक्त वि॰ [सं॰]
१. अयोग्य । अनुचित । बेठीक ।
२. अमिश्रित । असयुक्त । अलग ।
३. आपद् ग्रस्त ।
४. जो दूसरे विषय पर आसक्त हो । अनमना ।
६. असंबद्ध । युक्तिशून्य ।
७. अविवाहित (को॰) । यौ॰—अयुक्तक्रत्=बुरा या गलत काम करनेवाला । अयुक्तवार= जिसने दूतों या जासूसों की नियुक्ति न की हो ।