सामग्री पर जाएँ

अयोनिज

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अयोनिज ^१ वि॰ [सं॰]

१. जो योनि से उत्पन्न न हो । जो प्रजनन की साधारण प्रक्रिया से उत्पन्न न हो ।

२. स्वयंभू ।

३. अदेह ।

अयोनिज ^२ संज्ञा पुं॰

१. विष्णु ।

२. ब्रह्मा ।

३. शिव ।

४. अगस्त्य या कुंभज ऋषि ।